मोतिहारी, मई 29 -- मधुबन,निसं। मधुबन थाने के माधोपुर-गोपालपुर पथ के बांसवारी में मिले सीतामढ़ी जिले के युवक का मिले शव मामले में मधुबन थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज हुई है। एफआईआर मृतक के भाई सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना के गद्धिमशानी गांव के प्रेम कुमार ने दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि मामले में टीकम ग्राम के राजकुमार दास,अजय दास सहित तीन लोगों को आरोपित किया गया है। दर्ज एफआईआर में कहा है कि टीकम ग्राम में भांजा की शादी के दौरान महिलाओं की वीडियो बनाने से इनके भाई सुनील दास को मना किया गया था। इसी बात को लेकर नोकझोंक हुई थी। जिसमें सुनील को जान से मार देने की धमकी दी गयी थी। शादी के बाद उसकी हत्या कर शव को बांस के पेड़ से टांग दिया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...