पटना, सितम्बर 12 -- शारदीय नवरात्र में मीठापुर के गौरियामठ स्थित कौशल्या अपार्टमेंट के पास विशाल पंडाल का निर्माण 24 वर्षों से हो रहा है। इस वर्ष यहां सीतामढ़ी स्थित मां जानकी के पुनौराधाम मंदिर की प्रतिकृति तैयार करायी जा रही है। मंदिर में मां दुर्गा राक्षसों का संहार करती दिखेंगी। इस वर्ष यहां पंडाल की ऊंचाई 40 फीट और चौड़ाई 60 फीट रखी जा रही है। डॉ. धर्मेन्द्र फ्रेंड्स क्लब के बैनर तले आयोजित होने वाले इस पूजा आयोजन में पंडाल निर्माण का काम पटना के ही ओम साईं डेकोरेटर्स के उपेन्द्र यादव को सौंपा गया है। पंडाल को वातानुकूलित बनाया जाएगा। पंडाल निर्माण के लिए बंगाल के मधुपुर के कारीगरों से काम करा रहे है। पूजा पंडाल में इस वर्ष भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने को मिलेगी। पूजा पंडाल में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चर्चा में रही एयरफोर्स...