सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- औराई में दो दिन पहले मवेशी व्यवसायी से सीतामढ़ी के दो अपराधियों ने 3.66 लाख रुपये लूटे थे। लूट की साजिश उस पिकअप के चालक ने ही रची थी, जिससे व्यवसायी जा रहे थे। पुलिस ने सीतामढ़ी में लुटेरों के घरों में छापेमारी भी की, लेकिन दोनों हत्थे नहीं चढ़ सके। उनके घर से एक लाख रुपये बरामद हुए हैं। 14 सितंबर की रात करीब 10 बजे औराई थाना अंतर्गत सिमरी पुल के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। मवेशी व्यवसायी महेश राय पिकअप वैन से था। उसके साथ चालक रिजवान अहमद उर्फ आरजू भी था। लूट के इस मामले को लेकर एसएसपी ने डीएसपी पूर्वी वन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। इसमें डीआईयू के अलावा औराई थानेदार राजा कुमार व अन्य को शामिल किया गया था। ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर ने बताया कि पुल...