सीतामढ़ी, अप्रैल 22 -- सीतामढ़ी। जिला मुख्यालय डुमरा स्थित जानकी स्टेडियम में सोमवार को अंडर 19 रंधीर वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता के चौथे मैच में सोमवार को सीतामढ़ी की टीम ने दरभंगा की टीम को 4 विकेट से हराया। जानकी स्टेडियम में सोमवार को खेले गए मैच में सीतामढ़ी की टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दरभंगा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 185 बना कर ऑल आउट हो गई। अंकित कुमार ने 42 रन, जय शंकर ने 29 रन और अनिकेत ने 19 रन बनाए सीतामढ़ी टीम के गेंदबाज उत्सव उमंग और आयुष श्रीवास्तव ने 3-3 विकेट, राघव ने 2 विकेट और वैभव मिश्रा ने 1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करते हुए सीतामढ़ी की टीम 36.1 ओवर में 6 विकेट खोके लक्ष्य प्राप्त कर लिया। सीतामढ़ी के तरफ से प्रियशु कुमार ने नाबाद 53 रन, प्रत्यूष दास ने 23 रन और अक्षत गुप्ता ने 23...