मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। हथौड़ी थाने के पितौझीया के पास बुधवार को मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी एनएच 22 पर बस और ट्रक की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में बस और ट्रक के चालक समेत आधा दर्जन यात्री घायल हो गए। ट्रक चालक उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के बीबी नगर निवासी धौनी कुमार को इलाज के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, जबकि बस चालक फरार हो गया। इधर, इलाज के बाद घायल बस यात्री गंतव्य की ओर रवाना हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीतामढ़ी की ओर से आ रही बस ने मुजफ्फरपुर की ओर से जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी। एक राहगीर को बचाने में ट्रक दाहिनी ओर चला गया। इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों ने बस...