सीतामढ़ी, जुलाई 19 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी स्टेशन से दरभंगा-रक्सौल-अयोध्या होते हुए लखनऊ जाने वाली नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन से 250 स्कूली छात्र-छात्राओं, विद्यार्थियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को रेलवे द्वारा निशुल्क स्मारिका टिकट देकर यात्रा कराई गई। समस्तीपुर रेल मंडल के कार्मिक अधिकारी त्रिलोकी नाथ वर्मा के नेतृत्व में बच्चों को बगहा स्टेशन तक ले जाया गया, जहां वे ट्रेन का अनुभव लेकर वापस लौटे। यात्रा के दौरान बच्चों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की जानकारी भी दी गई और ट्रेन की विशेष सुविधाओं से अवगत कराया गया। यात्रियों ने अयोध्या जैसे धार्मिक स्थलों तक सीधी और सुगम पहुंच को लेकर रेलवे का आभार जताया। कार्यक्रम के दौरान वाणिज्य अधीक्षक अजय कुमार, स्टेशन अधीक्षक नितेश्वर सिंह, आरपीएफ पोस्ट कमांडेंट ओमप्रकाश ठाकुर, जीआरपी थाना अध्यक्ष कि...