मुजफ्फरपुर, अगस्त 7 -- मुजफ्फरपुर। पूमरे के जीएम छत्रसाल सिंह सीतामढ़ी समारोह में जाने के लिए शुक्रवार को विशेष सैलून से मुजफ्फरपुर आएंगे। फिर यहां से कपरपुर, जुब्बा सहनी होते हुए सीतामढ़ी पहुंचेंगे। इस दौरान विंड्रो ट्रेलिंग भी करेंगे। उनके साथ समस्तीपुर डीआरएम व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। मालूम हो कि, शुक्रवार को 05599 सीतामढ़ी-दिल्ली अमृतभारत एक्सप्रेस का शुभारंभ होना है। गृह मंत्री अमित शाह इस ट्रेन को सीतामढ़ी से हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन सीतामढ़ी से रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली के बीच चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...