सीतामढ़ी, नवम्बर 10 -- बैरगनिया, एक संवाददाता। पूर्व मध्य रेलवे के बैरगनिया रेलवे स्टेशन के समीपवर्ती प्रिया रानी डिग्री कॉलेज के पास रविवार को एक मजदूर की मौत सीतामढ़ी-रक्सौल पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र अंतर्गत नप वार्ड-24 कुली टोला निवासी अमीरी पासवान के पुत्र गरबू पासवान 35 वर्ष के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रतिदिन की तरह वह मजदूरी करने के लिए गए थे। दिन के करीब तीन बजे डिग्री कॉलेज के पास ट्रेन से कट कर गरबु की मौत की सूचना पर परिजन सहित ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर क्षत विक्षत अवस्था में ट्रैक के किनारे पडे शव को एकत्रित कर लिया, लेकिन पत्नी तेतरी देवी सहित अन्य के रोने से वहां का माहौल काफी गमगीन बन चुका था। घटना की खबर शहर में फैलते ही नप उपसभापति धीरज कुमार सिंह मृतक के घर...