नवादा, दिसम्बर 7 -- नवादा/मेसकौर, हिसं/निप्र। सीतामढ़ी मेले में अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। शनिवार को मेले में हर तरफ रौनक छायी रही। मेला आरम्भ होने के बाद तीसरे दिन मौसम एकदम खुला-खुला और साफ रहने के कारण अपेक्षाकृत काफी ज्यादा भीड़ जुटी रही। इस बार अच्छी फसल की खुशी से लबरेज मेले का आनन्द दोगुना हो गया है इसलिए बड़े-छोटे सभी काफी खुश दिख रहे हैं। इस वर्ष जिला प्रशासन की पहल से इस ग्रामीण मेले का स्वरूप बेहद खास हो कर रह गया है। मेले स्थानीय समेत आसपास और दूर-दराज से भी लोग लगातार पहुंच रहे हैं। मेले में कई तरह के झूले और मनोरंजन के साधन जहां सभी को खूब लुभा रहे हैं वहीं मेला घुमते-घुमते भूख लगने पर लोग विभिन्न प्रकार के फास्ट फूड और तमाम मिठाइयों का स्वाद ले रहे हैं। पुरानी यादें सहेज रखे कई बुजुर्गों ने बताया कि अब तो सीतामढ़ी मेले पर...