नवादा, दिसम्बर 5 -- नवादा/मेसकौर, हिसं/निप्र। जगत जननी माता सीता की निर्वासन स्थली सीतामढ़ी में मेले की शुरुआत हो गयी। डीएम रवि प्रकाश द्वारा विधिवत उद्घाटन से पूर्व ही सुबह से खिली-खिली धूप के कारण मेले में भीड़ उमड़ने लगी थी। मार्गशीर्ष अर्थात अगहन पूर्णिमा के पावन असवर पर श्रद्धालुओं ने स्नान-ध्यान कर माता सीता मंदिर में पूजा की। यह सिलसिला दिन भर रहा। इसके साथ ही विभिन्न जातीय मंदिरों में भी पूजा-पाठ शुरू कर दिया गया है। जातीय सम्मेलनों का भी आगाज हो गया है। मेले में लोग जहां दूर-दराज से पहुंच रहे हैं वहीं लोगों के घरों में भी नातेदारी वाले पहुंच कर रिश्तों को रिन्यू कर रहे हैं। लोगों की भीड़ रेलमार्ग और सड़क मार्ग से पहुंच रहे हैं, इसको लेकर मंझवे के सीतामढ़ी मोड़ पर भी अच्छा-खासा मेला सा लगा दिख रहा है। लोगों की भीड़ पहुंचने के कारण...