नवादा, जून 29 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा जिले की पहचान को अब विशिष्टता हासिल हो गयी है। जिले के सीतामढ़ी मेला महोत्सव तथा तमसा नदी महोत्सव को अब राज्य स्तरीय मान्यता मिल गयी है। सीतामढ़ी मेला महोत्सव एवं तमसा नदी महोत्सव के प्रस्तावों को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके साथ ही इन दोनों आयोजनों को विभाग द्वारा अपने सांस्कृतिक कैलेंडर 2025-26 में सम्मिलित कर लिया गया है। जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी ने कहा कि दोनों आयोजन नवादा जिले की ऐतिहासिक, धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यावरणीय धरोहर को सहेजने वाले उत्सव हैं, जिन्हें मान्यता दिलाने के लिए जिला कला संस्कृति कार्यालय द्वारा क्रमशः 03 मई 2025 को सीतामढ़ी मेला महोत्सव एवं 23 जनवरी 2025 को तमसा नदी महोत्सव की मान्यता के लिए विभा...