नवादा, दिसम्बर 6 -- नवादा/मेसकौर। हिसं/निप्र मगध क्षेत्र का सुविख्यात सीतामढ़ी मेला गुरुवार से शुरू हो गया। मेले में हर साल की भांति इस बार भी आस्था और मनोरंजन के साथ ही काष्ठकला का संगम देखने को मिल रहा है। मेले के बहाने यहां आने वाले श्रद्धालु मां सीता की शरणस्थली और लवकुश की जन्मस्थली की मिट्टी को नमन कर रहे हैं जबकि विभिन्न जातियों के पूजनस्थल पर भी पूजन की होड़ लगी हुई है। अगहन यानी मार्गशीर्ष पूर्णिमा के दिन से इस बार लगातार तीन दिनों की बजाय सात दिनों तक चलने वाले सीतामढ़ी मेले में मौसम के खुल जाने के बाद शुक्रवार को भारी भीड़ उमड़ती रही। मेले के कारण सीतामढ़ी ही नहीं बल्कि यहां से 10 किलोमीटर के आस-पास की आबादी में उत्सव जैसा माहौल बन गया है। सीतामढ़ी के आसपास के 50 से अधिक गांवों के हर घर में काफी संख्या में रिश्ते-नाते के लोग पह...