पटना, दिसम्बर 11 -- बिहार के सीतामढ़ी जिले में एचआईवी मरीजों के जो आंकड़े वायरल हो रहे हैं। वो हैरान करने वाले हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि जिले में 7400 से ज्यादा HIV पॉजिटिव मरीज है। हर दिन 40 से 60 नए मरीज मिल रहे हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हड़कंप मचा हुआ है। लेकिन अब इन डराने वाले आंकड़ों का सच सामने आ गया है। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति ने इन आंकड़ों को भ्रमित और तथ्यहीन बताया है। समिति का कहना है कि जो आंकड़े पेश किए गए हैं। वो वास्तविक स्थिति से बिल्कुल परे हैं। सीतामढ़ी जिले की वर्तमान स्थिति को स्पष्ट करते हुए बताया कि वर्ष 2025-26 में अक्टूबर तक केवल 200 नए मरीज चिन्हित किए गए हैं। जिले के एंटी रेट्रो वायरल थेरैपी (ART) केंद्र में 4958 मरीज नियमित रूप से एआरवी दवाओं का सेवन कर रहे हैं। 6900 से ज...