एक संवाददाता, सितम्बर 29 -- सीतामढ़ी के चोरौत इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने नीमबाड़ी बाजार चौक स्थित टोकन रोड के पास सीएसपी संचालक श्रवण कुमार (40) को गोलियों से भून दिया। चार गोली लगने के बाद श्रवण की मौके पर मौत हो गई। श्रवण मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी दुर्गापट्टी निवासी किशुन यादव का पुत्र था। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, श्रवण बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी चलाता था। सीएसपी में घुसने के कुछ मिनट बाद ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। गंभीर हालत में उसे सीएससी में भर्ती कराया गया, जहां से रेफर किए जाने के बाद शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। फायरिंग कर भागने की घटना आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। सीएसपी संचालक की मौत...