सीतामढ़ी, नवम्बर 16 -- सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना ने सीतामढ़ी जिले की राजनीतिक ध्रुवीकरण की स्पष्ट तस्वीर सामने रख दी है। यहां मुकाबला भले ही आठ सीटों पर था, पर असली जंग सिर्फ चुनिंदा दावेदारों के बीच ही सिमटकर रह गयी। जिले की आठों विधानसभा सीटों पर कुल 85 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे, मगर इनमें से 68 उम्मीदवार अपनी जमानत भी नहीं बचा सके। आंकड़े बताते हैं कि मतदाता अब चुनाव में भीड़ बढ़ाने वाले चेहरों को नहीं, बल्कि चुनिंदा प्रभावी प्रत्याशियों को ही तरजीह दे रहे हैं। इस बार के चुनाव में सात सीटों पर दो-दो हाथ, बाकी उम्मीदवार हाशिये पर रहे है। वहीं एक सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला रहा। जिले की सुरसंड, रीगा, बाजपट्टी, बेलसंड, सीतामढ़ी, बथनाहा और रुन्नीसैदपुर सीटों पर मुकाबला शुरू से ही दो प्रमुख गठबंधनों के बीच सिमट गया। राजनीतिक द...