सीतामढ़ी, सितम्बर 26 -- बिहार के सीतामढ़ी जिले में शुक्रवार सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद भारी बवाल हो गया। डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा गांव में बेखौफ अपराधियों ने एक युवक के घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी। गोल लगने से राम मनोहर शर्मा उर्फ गणेश सिंह की मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने एनएच 22 को जाम कर दिया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो लोग भड़क गए। भीड़ ने पुलिसकर्मियों को दौड़ाकर उनकी पिटाई कर दी। सदर एसडीपीओ की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ग्रामीणों के अनुसार, बाइक सवार दो बदमाशों ने गणेश सिंह के घर पर फायरिंग कर फरार हो गए। अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। वारदात की सूचना मिलते ही पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। फिर सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख...