एक संवाददाता, जुलाई 18 -- बिहार में हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला सीतामढ़ी जिले से आया है। बाजपट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान 25 वर्षीय आदित्य सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। वह डुमरा ताना क्षेत्र के बेली गांव का रहने वाला था और शराब तस्करी एवं मर्डर केस में वांछित था। वारदात बाजपट्टी के बाबूनरहा गांव स्थित सरेह में पुल के पास गुरुवार देर शाम को हुई। हत्या की सूचना मिलने पर बाजपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। थानाध्यक्ष सुखबिंदर नैन ने बताया कि सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। घटनास्थल से 6 खोखे बरामद हुए हैं। लोगों ने बताया कि आदित्य ठाकुर शाम में रिश्तेदारों एवं गांव के लोगों के साथ पुल पर बैठा था। इसी बीच 3 बाइक पर सवार पांच ...