पटना, नवम्बर 25 -- पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने कहा कि माता सीता की जन्मस्थली में स्वीकृत मंदिर परिसर को समय से पूर्ण करना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। साथ ही राजधानी पटना, राजगीर, नालंदा तथा वैशाली में फाइव स्टार होटलों का निर्माण कराना विभाग का उद्देश्य है। मंगलवार को मुख्य सचिवालय स्थित विभागीय कार्यालय में पर्यटन मंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि हम पर्यटकों की संख्या के मामले में देश में टॉप 10 राज्यों में आते हैं। इसे आगामी पांच वर्षों में टॉप-5 में आने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पुनौराधाम में भव्य मंदिर के साथ ही सोनपुर हरिहरक्षेत्र कॉरिडोर, गयाजी में विष्णुपद मंदिर कॉरिडोर, महाबोधि कॉरिडोर, बोधगया मेडिटेशन सेंटर की योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने की जिम्मेदारी रहेगी। मौके पर पर्यटन सचिव लोकेश कुमार सिंह...