एक प्रतिनिधि, अगस्त 8 -- बिहार के सीतामढ़ी के पुनौराधाम स्थित जानकी जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का शिलान्यास शुक्रवार को होगा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भव्य मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास दोपहर 3 बजे करेंगे। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। काशी और मिथिला के आचार्यों की देखरेख में शिलान्यास होगा। समारोह को लेकर सीतामढ़ी और जनकपुर समेत पूरे मिथिलांचल में उल्लास का माहौल है। अयोध्या समेत देश भर से साधु-संत सीतामढ़ी पहुंच रहे हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2:40 बजे पुनौरा धाम पहुंचेंगे। मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद 2:55 से 3:15 बजे तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मंदिर का भूमि पूजन सह शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वे जनकपुर (नेपाल) से आए साधु-संतों के साथ मुला...