सीतामढ़ी, जून 29 -- सीतामढ़ी। नगरवासियों के लिए आस्था और उल्लास का पर्व भगवान श्रीजगन्नाथ की रथ यात्रा इस वर्ष और भी भव्य रूप में आयोजित होने जा रही है। आगामी 2 जुलाई को शहर के लक्ष्मी कॉलेज से रथ यात्रा निकाली जाएगी, जिसकी तैयारियां इन दिनों जोर-शोर से की जा रही हैं। इस रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ जी के साथ राधा-कृष्ण, रामजानकी तथा बलभद्र जी की भव्य झांकियां नगर भ्रमण करेंगी। आयोजन समिति के अनुसार यह आयोजन सीतामढ़ी के धार्मिक इतिहास में विशेष स्थान रखने वाला है। कार्यकारिणी अध्यक्ष राघव गुप्ता ने बताया कि प्रभु का विग्रह सुरसंड से सेवक पुरुष भूषण दास जी के आवास से लाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...