सीतामढ़ी, नवम्बर 22 -- सीतामढ़ी। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था इन दिनों बुरी तरह चरमराई हुई है। शुक्रवार को मेहसौल थाना क्षेत्र के पास वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। सड़क पर वाहनों की रफ्तार मानो थम-सी गई। स्थिति यह रही कि यातायात थाना की गाड़ी भी घंटों तक जाम में फंसी रही, उसे निकालना मुश्किल हो गया। शहर के किरण चौक से डुमरा रोड तक वाहनों की धीमी रफ्तार ने आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। शहर में इनदिनों लगातार लग रहे भीषण जाम से लोग परेशान हो चुके हैं। लोगों का कहना है कि रोजाना घंटों समय बर्बाद हो रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण, अवैध पार्किंग और ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही के कारण शहर में जाम की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। स्कूली बच्चे, ऑफिस कर्मी तथा मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने जिला प...