मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने सीतामढ़ी जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल दो शातिरों को शनिवार की रात गिरफ्तार किया है। उसके पास से देसी पिस्टल, दो कारतूस और एक बाइक जब्त की गई। बिहार एसटीएफ के अनुसार बथनाहा थाना के मदनपट्टी निवासी केशव कुमार और उसके सहयोगी गौतम कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से लोडेड देसी पिस्टल बरामद की गई है। वह बाइक से भाग रहा था। पीछा करके बथनाहा इलाके में दबोचा गया है। बिहार एसटीएफ की ओर से बताया गया है कि केशव के खिलाफ सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, शविहर आदि जिलों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी जिलों से उसके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं गौतम के खिलाफ बथनाहा थाना में लूट व आर्म्स एक्ट के दो केस दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...