पटना, अगस्त 7 -- बिहार के सीतामढ़ी में मां सीता की जन्मस्थली पुनौरा धाम पर भव्य जानकी मंदिर का शिलान्यास शुक्रवार को होगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई नेता, साधु-संत और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के चलते सीतामढ़ी जिले में 8 अगस्त को सभी सरकारी एवं निजी स्कूल और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। वहीं, शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। 9 जगहों पर आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी। पुनौरा धाम में नया रेलवे स्टेशन भी बनाया जाएगा। बिहार सरकार ने इसका प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। मंजूरी मिलते ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। 8 अगस्त को पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास व भूमि पूजन करने आ रहे देश के गृहमंत्री अमित शाह के सीतामढ़ी आगमन को लेकर शहर के कई स्थानों पर...