सीतामढ़ी, जुलाई 4 -- सीतामढ़ी। शहर के मेहसौल थाना क्षेत्र के कारगिल चौक स्थित शिव मंदिर के पीछे राजोपट्टी मोहल्ले में गुरुवार शाम इंटर के एक छात्र को गोली मार दी गई। वारदात का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है। वारदात में जख्मी छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसे सीतामढ़ी के निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जख्मी छात्र की पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के मौदह गांव वार्ड संख्या 10 निवासी विजय महतो के पुत्र सुशील कुमार (17) के रूप में हुई है। वह इंटर में साइंस का छात्र है और कोचिंग के लिए सीतामढ़ी में किराए के कमरे (लॉज) में रह रहा था। जानकारी के अनुसार शाम करीब 5 बजे घटना हुई। जख्मी के साथ लॉज में रहने वाले छात्र अनमोल कुमार ने बताया कि जब वह कमरे से बाहर निकला तो बाथरूम के पास सड़क पर सुशील कुमार लहूलुहान...