भदोही, दिसम्बर 1 -- भदोही, संवाददाता।कोइरौना थाना क्षेत्र सीतामढ़ी पुलिस चौकी का सोमवार को एसपी ने निरीक्षण किया। इस दौरान जवानों को ठंड को देखते हुए सक्रिय रहने का निर्देश दिया। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने ◆अभिलेखों के रख रखाव, फ्लेक्सी बोर्ड तथा पीए सिस्टम के साथ चौकी परिसर की साफ-सफाई को चेक किया। ◆मंदिर परिसर के मुख्य मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी लगाना टीवी को चौकी परिसर में लगाने के दिए गए निर्देश दिए। पुलिस कर्मचारियों को अच्छा टर्न आउट रखने के निर्देशित किया गया। कहा कि मंदिर की सुरक्षा को लेकर लापरवाही नहीं होनी चाहिए। यहां पर आने वालों पर पैनी नजर रखने की बात कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...