सीतामढ़ी, सितम्बर 16 -- सीतामढ़ी। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नई अमृत भारत ट्रेन (05531 सहरसा-छेहरटा) का उद्घाटन किया। इस ट्रेन का उद्देश्य यात्रियों को तेज, आरामदायक और आधुनिक सुविधाओं से लैस यात्रा उपलब्ध कराना है। उद्घाटन के बाद ट्रेन अपने प्रथम सफर पर सहरसा से रवाना हुई और रात को निर्धारित समयानुसार सीतामढ़ी स्टेशन पहुंची। नए परिचालन कार्यक्रम के अनुसार अमृत भारत ट्रेन सीतामढ़ी स्टेशन पर रात 20:45 बजे पहुंचकर और 20:50 बजे छेहरटा अमृतसर की ओर प्रस्थान कर गई। स्टेशन पर ट्रेन के स्वागत को लेकर रेलवे प्रशासन और स्थानीय समाजिक कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, फूल-मालाओं और नारों से स्वागत किया गया। स्वागत समारोह में स्टेशन अधीक्षक नितिश्वर सिंह, कमर्शियल अधी...