पटना, दिसम्बर 4 -- दो बदमाश मर्चेंट नेवी में कार्यरत अभिषेक यादव को सीतामढ़ी पहुंचाने का झांसा देकर दो मोबाइल फोन और 18 हजार रुपये ठग लिए। इस मामले में अभिषेक ने पीरबहोर थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। अभिषेक सीतामढ़ी के सुप्पी थाना क्षेत्र के मोतीपुर के रहने वाले हैं। अभिषेक तीन दिसंबर को एलटीटी सुपरफास्ट ट्रेन से पाटलिपुत्र जंक्शन पहुंचे थे। पूछताछ केंद्र पर सीतामढ़ी जाने के बारे में जानकारी ले रहे थे, तभी एक युवक आया और खुद को भी सीतामढ़ी जाने वाला बताकर बातों में उलझा लिया। युवक ने अपना नाम रवि श्रीवास्तव बताया और दावा किया कि उसका भाई सरकारी अधिकारी है और चारपहिया वाहन लेकर आने वाला है। थोड़ी देर में दूसरा युवक कार लेकर पहुंचा और अभिषेक उसमें बैठ गए। कार चालक उन्हें गांधी मैदान होते हुए अशोक राजपथ स्थित...