सीतामढ़ी, जुलाई 3 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी धाम में पहली बार के हरे कृष्ण भक्त बृंद (केंद्र) की ओर से भव्य रूप से श्री जगन्नाथ भगवान की रथ यात्रा निकाली गई । नगर के श्री लक्ष्मी हाई स्कूल परिसर से निकली रथ यात्रा में बड़ी संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु शामिल थे। रथ यात्रा गांधी चौक होते हुए बासुश्री चौक ,कोट बाजार,जानकी मंदिर, मेन रोड से सोनापट्टी ,सरावगी चौक होते हुए वापस केंद्र पहुंची जहां भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा । इस यात्रा में सीतामढ़ी धाम के साथ नेपाल के जनकपुर ,मधुबनी ,दरभंगा और पश्चिम बंगाल के हल्दिया से श्रद्धालु भक्त शामिल हुए । रथ पर भगवान जगन्नाथ प्रभु के साथ ही भगवान कृष्ण राधा, श्री राम जानकी,और बलभद्र जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहा।रथ के साथ अद्भुत दिव्य संकीर्तन करते श्रद्धालु चल रहे थे।।यात्रा के संयोजक पु...