पटना, अगस्त 6 -- चुनावी साल में बिहार को एक और अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिली है। सीतामढ़ी से दिल्ली के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 8 अगस्त को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राज्यसभा सांसद संजय झा ने बुधवार को यह जानकारी दी। शाह शुक्रवार को बिहार दौरे पर आ रहे हैं और सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां जानकी के भव्य मंदिर के शिलान्यास कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। जेडीयू सांसद झा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सीतामढ़ी और दिल्ली के बीच नई अमृत भारत ट्रेन को मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा, "मां जानकी की पावन प्राकट्य स्थली पुनौराधाम (सीतामढ़ी) में 8 अगस्त को होने वाले भव्य मां जानकी मंदिर के निर्माण के भूमि पूजन एवं कार्यारंभ कार्यक्रम के दौरान गृह...