सीतामढ़ी, जनवरी 31 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी डाकघर द्वारा "मेरा आदर्श" विषय पर पत्र-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता सीतामढ़ी के लगमा स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल परिसर में संपन्न हुई। कार्यक्रम का आयोजन डाक अधीक्षक मुकेश कुमार लस्कर के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम में जनसंपर्क निरीक्षक अभिषेक कुमार एवं सहायक विपणन अधिकारी भुवन भास्कर की गरिमामयी उपस्थिति रही। प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा अपने-अपने आदर्श व्यक्तित्व पर प्रभावशाली पत्र लिखे। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को निर्धारित पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मक लेखन क्षमता के विकास के साथ-साथ डाक सेवाओं के प्रति जागरूकता ब...