मधुबनी, दिसम्बर 22 -- बेनीपट्टी,निज प्रतिनिधि।एमपीएल सीजन-9 के नवें लीग मुकाबले में अजय-11 बैरिया (नेपाल) ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सीतामढ़ी को 49 रनों से पराजित कर टूर्नामेंट में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की। मुकाबला आरएनजे कॉलेज मैदान, रामपुर,मधवापुर,में खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अजय-11 की टीम 19.4 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से नितेश ने 34 रन, आदित्य ने 27 रन और नवीन ने 10 रनों का योगदान दिया। सीतामढ़ी की ओर से शमीम ने 4 विकेट लेकर बेहतरीन गेंदबाजी की, जबकि गुड्डू को 3, वैभव को 2 और सौरभ को 1 सफलता मिली। 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीतामढ़ी की टीम अजय-11 के घातक गेंदबाजी आक्रमण के सामने टिक नहीं सकी और महज 15.4 ओवर में 72 रन पर सिमट गई। बल्लेबाजी में प्रियांश ने 17 रन, समीम ने 13 और सुं...