बगहा, नवम्बर 6 -- बेतिया, कार्यालय संवाददाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सीतामढ़ी के पुनौराधाम में 850 करोड़ की लागत से जानकी जन्मस्थली पर माता सीता के मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन ही सीतामढ़ी के लिए वंदे भारत ट्रेन शुरू की जाएगी। अयोध्याम में भगवान राम के साथ लोग माता सीता का भी दर्शन कर सकेंगे। वे रामनगर के खैरटवा टोला में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीता माता की धरती से अयोध्या तक रेल लाइन दोहरीकरण का काम किया जा रहा है। नरकटियागंज-रक्सौल-सीतामढ़ी-दरभंगा रेल लाइन का दोहरकरण हो रहा है। लोग एक ही बार में माता सीता की जन्मस्थली व भगवान राम के मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में बिहार प्रगति कर र...