मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर। कुम्भ के लिए बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से प्रयागराज जा रहे सीतामढ़ी गिद्धा के सुधीर कुमार का मोबाइल छिनतई कर भाग रहे बदमाश को यात्रियों ने पकड़ लिया। इसके बाद मौके पर पहुंची रेल थाना की पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया। गिरफ्तार बदमाशा नगर थाना क्षेत्र के चतुर्भुज स्थान रोड निवासी मो. रेयाज है। उसके पास से सुधीर कुमार का मोबाइल भी बरादम हुआ है। पूछताछ के बाद उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इसकी पुष्टि रेल थाना के थानेदार इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...