मुजफ्फरपुर, फरवरी 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसएलके कॉलेज सीतामढ़ी में 28 अगस्त 2020 से 27 अक्टूबर 2024 तक हुए वित्तीय कामकाज की जांच की जायेगी। जदयू के प्रदेश सचिव उत्तम पांडेय की शिकायत पर जांच कमेटी विवि की तरफ से गठित की गई है। कमेटी के अध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रो. संजय कुमार बनाये गये हैं। कमेटी में आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता कुमारी, डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज प्रो. राजीव कुमार शामिल हैं। कमेटी को 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...