मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। ओपेन बोर्ड की इंटर-मैट्रिक प्रैक्टिकल परीक्षा में शुक्रवार को अजीबोगरीब मामला सामने आया। सीतामढ़ी के बच्चे मुजफ्फरपुर के केंद्र पर परीक्षा देने पहुंच गए। इसे लेकर बीबी कॉलेजिएट केंद्र से लेकर शिक्षा कार्यालय तक भाग-दौड़ मची रही। परीक्षा देने आए छात्र आक्रोशित हो उठे। उनका कहना था कि इसमें उनकी क्या गलती है। एडमिट कार्ड तो बिहार बोर्ड से ही जारी किया गया है। परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई। जिले में इंटर के लिए चार और मैट्रिक के परीक्षार्थियों के लिए छह केंद्र बनाये गये हैं। पहलीबार स्टडी सेंटर पर प्रैक्टिकल नहीं होकर इसके लिए अलग केंद्र बनाये गए हैं। बीबी कॉलेजिएट में एक दर्जन से अधिक परीक्षार्थी सीतामढ़ी जिले से परीक्षा देने पहुंचे थे। केन्द्राधीक्षक ने जब केंद्र से टैग स्कूलों की सूची ...