मुजफ्फरपुर, सितम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच में दो दिन से इलाजरत सीतामढ़ी के एक युवा बंदी की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। 19 वर्षीय राहुल कुमार अपनी बहन की हत्या के आरोप में मां के साथ सीतामढ़ी कारा में बंद था। मुजफ्फरपुर के मजिस्ट्रेट राजू कुमार की जांच के बाद मेडिकल ओपी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। राहुल कुमार सीतामढ़ी जिले के परसौनी थाना क्षेत्र के राजा परसौनी गांव के निवासी उमाशंकर साह का पुत्र था। उसे सांस संबंधी बीमारी थी। उसे जेल से सीतामढ़ी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण 30 अगस्त को वहां से एसकेएमसीएच रेफर किया गया था। यहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मेडिकल ओपी प्रभारी राजकुमार गौतम ने बताया पोस्टमार्टम के बाद बंदी का शव परिजनों को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दु...