पटना, अप्रैल 27 -- पाटलिपुत्र पुलिस ने पटना बुलाकर सीतामढ़ी के दो युवकों को होटल में बंधक रखने और मारपीट के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने बाइक का बकाया रुपये वसूलने के लिए पीड़ित के परिजनों से 80 हजार की फिरौती भी मांगी थी। पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र स्थित होटल में युवकों को पांच घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। पीड़ित युवक के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर आरोपित अंजर अंसारी, मुकर्रम रजा, आदित्य राज, विक्की आनंद और रौशन कुमार को धर दबोचा। सभी वैशाली जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के हैं। घटना में इस्तेमाल बाइक और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गिफ्ट लेने के बहाने सीतामढ़ी के सोनवर्षा थाना क्षेत्र निवासी अरशद अंसारी और उसके दोस्त साहफहद को पटना बुलाया गया था। दोनों केटीएम बाइक से शनिवार की रात बे...