मुजफ्फरपुर, अप्रैल 26 -- मुजफ्फरपुर। चमकी के लक्षण के बाद एसकेएमसीएच में भर्ती कराए गए सीतामढ़ी के एक बच्चे में एईएस की पुष्टि हुई है। बच्चे को ठीक होने के बाद पीकू से शनिवार को छुट्टी दे दी गई। मरीज सीतामढ़ी जिले के सोनबरसर भुताही का रहने वाला है। नए मरीज के मिलने से एसकेएमसीएच में इस वर्ष भर्ती कराए गए एईएस पीड़ितों की संख्या 13 हो गई है। इसमें मुजफ्फरपुर के 11, गोपालगंज और सीतामढ़ी के एक-एक मरीज शामिल हैं। सीतामढ़ी के भुताही के ढाई वर्ष के सूर्य कुमार को चमकी का लक्षण होने पर 27 मार्च को मेडिकल के पीकू में भर्ती कराया गया था। बच्चे में एईएस का कारण हाइपोग्लाइसीमिया बताया गया है। मुजफ्फरपुर जिले में अब तक मीनापुर के 2, बोचहां के 2, मोतीपुर के 1, मुशहरी, पारू व कुढ़नी के 2-2 बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...