मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में डेंगू का एक और नया मामला सामने आया है। सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी निवासी ललीता गुप्ता को मेडिसीन ओपीडी में जांच कराने लाया गया था। चिकित्सकों ने उनके बुखार, कमजोरी और बदन दर्द आदि लक्ष्णों के आधार पर डेंगू की जांच कराई। माइक्रोबायोलॉजी लैब में हुए जांच में उसमें डेंगू की पुष्टि की गयी। इसके बाद एसकेएमसीएच प्रबंधन ने मामले की रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य समिति को भेज दी है। इसकी पुष्टि एसकेएमसीएच के माइक्रोबायोलॉजी विभागध्यक्ष डॉ. पूनम कुमारी ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...