सीतामढ़ी, अप्रैल 20 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी शहर का विकास के नाम पर खड़ा किया गया दावा अब मोहल्लों की हकीकत में कहीं खो गया लगता है। शहर के रिंग बांध से बाहर बसे गौशाला चौक के समीप भारती नगर मोहल्ला इसका जीता-जागता उदाहरण है। नगर निगम की उपेक्षा का दंश झेल रहे इस मोहल्ले के निवासियों के लिए आज भी पक्की सड़क और सुदृढ़ नाला जैसी मूलभूत सुविधाएं एक सपना बनकर रह गई हैं। बदहाल सड़कें, ठहरा पानी और कैद होती ज़िंदगी: यह मोहल्ला कई सालों से सड़क और नाला निर्माण की बाट जोह रहा है। स्थानीय निवासी बताते हैं कि बरसात के मौसम में स्थिति और भयावह हो जाती है। चारों ओर जलजमाव हो जाता है, जिससे लोगों को अपने ही घर में कैद होकर रहना पड़ता है। गंदा पानी महीनों तक जमा रहता है, जिससे मच्छरजनित बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। निगम के उदासिनता के कारण समस्या का ...