किशनगंज, अक्टूबर 1 -- पोठिया, निज संवाददाता पहाड़कट्टा पंचायत के सीताझाड़ी यादव टोला में ग्रामीणों की सहयोग से पिछले 94 वर्षो से प्रत्येक वर्ष बड़े ही धूमधाम से दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अनुष्ठान की जाती है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में सीताझाड़ी यादव टोला गांव की दुर्गा पूजा 250 परिवारों के लिए इसलिए महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इसके 10 किमी की दायरे में एक ही पूजा होता है। बताया जाता है वर्ष 1931 में पहलीबार मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा शुरू की गयी थी। पूजा कमिटी के अध्यक्ष रूप चंद यादव, सचिव संजय यादव गांव के नागरिक रूपेश यादव,जगदीश यादव ने उक्त बातो की जानकारी देते हुए बताया कि सीताझाड़ी गांव का यह आस्था का केंद्र, समाजिक स्तर से यह गांव की एक पहचान का प्रतीक बन चुका है। शुरू शुरू मे यह पूजा गांव में ही एक झोपड़ी का निर...