सीतापुर, जनवरी 27 -- सीतापुर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं जारी हैं। तीसरे दिन मंगलवार को 53 केंद्रों पर परीक्षाएं संपन्न हुई। परीक्षा की निगरानी सीसीटीवी कैमरों के जरिए हुई। जिनकी रिकार्डिंग को साक्ष्य के रूप में सुरक्षित रखा गया है। इसके अलावा सेक्टर मजिस्ट्रेटों व जिला विद्यालय निरीक्षक के द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। प्रेक्षकों ने विद्यार्थियों से प्रयोग संबंधी प्रश्न पूछे। जिसके बाद उनका मूल्यांकन हुआ। मॉडल, चार्ट व प्रयोग से संबंधित प्रश्न भी पूछे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि तीसरे दिन 53 केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं बोर्ड की गाइडलाइन के अनुसार संपन्न हुई। किसी भी परीक्षा केंद्र पर कोई समस्या नहीं हुई। परीक्षा की निगरानी के लिए 19 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात ...