सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर, संवाददाता। 33 केवी विद्युत लाइन में फाल्ट आ जाने से पुराना सीतापुर उपकेंद्र की शनिवार तड़के सुबह आपूर्ति बाधित हो गई। फाल्ट ढूंढने के लिए विभाग ने लाइन की पेट्रोलिंग की। वहीं करीब चार घंटे बाद आपूर्ति बहाल हो पाई। घंटों तक बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इन्वर्टर आदि फेल हो जाने से घरों में अंधेरा हो गया। ऐसे में सुबह स्कूल जाने वाले बच्चे और उनके अभिभावक भी परेशान रहे। पुराना सीतापुर उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति बाधित होने से कजियारा, दुर्गापुरवा और श्यामनाथ फीडर के अंतर्गत आने वाले मोहल्लों श्यामनाथ, निषादनगर, गोड़ियन टोला, इस्लाम बाग पटिया, कजियारा, मो. शेख सरायं, मन्नी चैराहा, ठीकरपुरवा, दुर्गापुरवा, कोट कर्बला, फत्तन सरायं, दिया बत्ती, बंगला, मिरदही टोला आदि इलाकों में बिजली गाय...