सीतापुर, दिसम्बर 7 -- सीतापुर, संवाददाता। हरगांव व लहरपुर थाने में रविवार को 150 हिस्ट्रीशीटर ने थाने पहुंचकर हाजिरी लगाई। इन सभी ने अपराध से दूर रहने की कसम खाई। पुलिस ने पूछा की जीवन यापन के लिए क्या कर रहे हो। अपराध में लिप्त तो नहीं हो। सभी हिस्ट्रीशीटरों के मोबाइल नंबर भी अपडेड करवाए गए। जो हिस्ट्रीशीटर थाने नहीं आये उनके परिवार वालों से संपर्क कर थाने आने के लिए कहा गया। हरगांव संवाददाता के अनुसार इंस्पेक्टर हरगांव के मुताबिक इंस्पेक्टर बलवंत शाही ने बताया कि थाने पर 149 हिस्ट्रीशीटर हैं। रविवार को 58 हिस्ट्रीशटर थाने आए। तीन हिस्ट्रीशीटर इस समय जेल में हैं। जो हिस्ट्रीशीटर नहीं आए हैं, उनके परिवार वालों से संपर्क कर उन्हें थाने भेजने को कहा गया है। इस दौरान हिस्ट्रीशीटरों को अपराध में संलिप्त न रहने की शपथ दिलाई गई। समझाया गया कि स...