सीतापुर, मई 5 -- कमलापुर, संवाददाता। कमलापुर थाना क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों की रविवार को थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने क्लास लगाई और सभी को कानून का पाठ पढ़ाया। उन्होंने हिस्ट्रीशीटरों से अपराध से दूर रहने का पाठ पढ़ाया और समाज के प्रति जिम्मेदारियों का अहसास दिलाया। मानव जीवन मिला है इसका सदुपयोग करें और आमजन को दुःख न दें। उन्होंने कहा कि आप अगर कानून के दायरे में रहेंगे तो आपको आमजन से सम्मान भी मिलेगा। साथ ही अपने आसपास सक्रिय नये अपराधियों की पहचान कर उनकी सूचना पुलिस को देने को कहा। इस दौरान थाना क्षेत्र के 46 हिस्ट्रीशीटर उपस्थित रहे। सभी ने शपथ ली और कहा कि वह अपराध से दूर हैं और आगे भी रहेंगे। थानाध्यक्ष ने कहा कि अपने आसपास की गतिविधियों पर नजर रखें। कोई भी संदिग्ध हालात या व्यक्ति मिले तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें और 15 दि...