सीतापुर, मार्च 1 -- लहरपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ताहपुर में विवाहिता की मौत के बाद पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। श्रीराम पुत्र बिंद्रा निवासी ग्राम गुरेला थाना तंबौर ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसने अपनी पुत्री रिंकी 24 वर्ष की शादी हिंदू रीति-रिवाज के साथ चार साल पहले शत्रोहन निवासी ग्राम ताहपुर के साथ की थी। दान दहेज से पति शत्रोहन लाल व रामदीन, उदय राज, रामहेत, रन्नो देवी, सुनीता, विनीता, रामदीन की पत्नी संतुष्ट न होने के कारण उसकी पुत्री को आए दिन मारते पीटते थे। बीते गुरुवार को को रिंकी देवी को मारा पीटा जिससे उसकी मौत हो गई और सूचना दी कि तुम्हारी पुत्री की बीमारी से मृत्यु गई है। घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में अपराध दर...