सीतापुर, अप्रैल 18 -- अटरिया, संवाददाता। अटरिया क्षेत्र में शुक्रवार को अंबरपुर में मानव फीडर की बिजली लाइन में शॉर्ट सर्किट से चिंगारियां निकलीं। ये चिंगारियां पास के खेत में गिरीं। किसान चंद्रकांत शुक्ला के गेहूं के खेत में तेजी से फैल गई। आसपास के लोगों को जब तक समझ में आता, तब तक छह बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। तहसील प्रशासन अब इस अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। चंद्रकांत शुक्ला अंबरपुर के रहने वाले हैं और उनके पिता का नाम भानु प्रताप है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...