सीतापुर, अप्रैल 18 -- सीतापुर, संवाददाता। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्त गौरव भारती पुत्र मजरेट निवासी भैरमपुर थाना नैमिषारण्य को आरएमपी तिराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्त के पास से एक मोटर साइकिल बरामद हुई है। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मैंने व मेरे एक अन्य साथी ने मिलकर आजमनगर जनपद बरेली से दो दिन पहले रात में एक घर के सामने से चोरी की थी। मोटरसाईकिल नूर अख्तर कुरैशी पुत्र अब्दुल कय्यूम कुरैशी निवासी 706 आजम नगर हरी मस्जिद बरेली के नाम पंजीकृत है, जिसके संबंध में थाना कोतवाली बरेली पर मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...