सीतापुर, अप्रैल 18 -- महमूदाबाद, संवाददाता। पत्नी ने पति पर अन्य महिला के साथ अवैध संबंधों के चलते प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महमूदाबाद के तुरसेना गांव निवासिनी एक महिला ने आरोप लगाया है कि वह चार बच्चों की मां है। आरोप है कि उसके पति विश्वनाथ पुत्र रामानंद का अन्य महिला से अवैध संबंध हैं जिसका विरोध करने पर विश्वनाथ उसके व बच्चों के साथ अक्सर मारपीट कर प्रताड़ित करता है। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि शिकायतीपत्र मिला है जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...