सीतापुर, जनवरी 20 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली स्थित आलमनगर में सोमवार रात हिस्ट्रीशीटर सभासद ने अहमद रजा के घर के सामने गालियां देते हुए तीन गोलियां दागी। एक गोली घर के गेट में जा घुसी। गोलियों की तड़तड़ाहट सुन इलाके में हड़कंप मच गया। पीड़ित की तहरीर पर शहर कोतवाली पुलिस सभासद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है। आरोपी सभासद के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत छह मुकदमें पहले से दर्ज हैं। आलमनगर से सभासद संजय राठौर का आलमनगर के ही अहमद रजा के भांजे गोली से आठ लाख रुपये को लेकर विवाद चल रहा था। अहमद रजा के मुाबिक भांजा गोली साथ में ही रहता है। सोमवार रात में सभी लोग घर पर थे। खाना खाकर परिवार वाले सोने जा रहे थे। आलमनगर से सभासद संजय राठौर अपने एक साथी के साथ रात करीब 10 बजे घर के सामने आकर गाली गलौज करने लगा। खिड़की से झांककर देखा तो...